पूर्वी कनाडा में एक प्रमुख पर्यावरणीय मुद्दा क्या है?

(A) अम्ल अवक्षेपण (अम्ल वर्षण)
(B) भौम जल क्षीणता (रिक्तता)
(C) भूमि निम्नीकरण (अवकर्षण)
(D) मरुस्थलीकरण

Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

Answer : अम्ल अवक्षेपण (अम्ल वर्षण)

Explanation : पूर्वी कनाडा का प्रमुख पर्यावरणीय मुद्दा अल्प अवक्षेपण (अम्ल वर्षण) है, जो विगत कई वर्षों से है। यह कनाड़ा, स्वीडन, नॉर्वे, फिनलैंड, इंग्लैंड आदि विकसित देशों की एक प्रमुख समस्या है। इसका प्रमुख कारण वातावरण में सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड गैसों की बढ़ती सांद्रता है। यह जहरीली गैसें प्रायः औद्योगिक प्रतिष्ठानों की चिमनियों, कोयला खादानों, तेल शोधन कारखाने, मोटरगाड़ियों के धुएँ, आदि से बाहर निकलकर वायुमंडल में मिल जाती है। ये गैसें वायुमंडलीय आर्द्रता से मिलकर सल्फ्यूरिक अम्ल एवं नाइिट्रक अम्ल जैसे प्रबल अम्लों का निर्माण करती हैं, जो वर्षा के साथ भूमि पर गिरते हैं। इससे तेजाबी या अम्ल वर्षा कहते हैं, जो जीव-जंतुओं, ऐतिहासिक इमारतों आदि के लिए हानिकारक होती है। इससे मृदा में अम्लीयता बढ़ती है, जिससे उत्पादकता घट जाती है। भौम जल स्तर का कम होना या नीचे जाना भौम जल क्षीणता (रिक्तता) कहलाता है।। भूमि का किसी कारक में प्रदूषित होना, खेती के अयोग्य होना भूमि का निम्नीकरण कहलाता है। मरुस्थलीय क्षेत्रों का विस्तार होना मरुस्थलीकरण कहलाता है।
Tags : पंचशील सिद्धांत
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Poorvi Canada Mein Ek Pramukh Paryavaran Mudda Kya Hai