प्राचीन भारत में सिंचाई टैक्स को कहते थे?

(A) बिदकभागम
(B) हिरण्य
(C) उदरंग
(D) उपरनिका

Question Asked : [UPSC (Main) GS Ist Paper 2009]

Answer : बिदकभागम

प्राचीन भारत में सिंचाई कर को बिदकभागम् अथवा उदक भाग भी कहा गया है। अर्थशास्त्र के अनुसार नदी, सरोवर, कुएं से सिंचाई करने वाले कृषक से उपज का 1/5 वां भाग एवं राजकीय नहर की सिंचाई करने वाले से 1/3 भाग, बिदकभागम् के रूप में वसूला जाना चाहिए। मोटे तौर पर यह 1/5 से 1/3 था। अर्थशास्त्र में इसका सिंचाई से संबंध नहीं था। लल्लन जी गोपाल सिंचाई कर का प्रारंभ पूर्व मध्यकाल में मानते हैं।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prachin Bharat Mein Sinchayee Tax Ko Kehte The