प्राचीन विजयनगर साम्राज्य के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?
(A) बीजापुर
(B) गोलकुंडा
(C) हम्पी
(D) बड़ौदा
Question Asked : [BPSC (Pre) 2017]
भारत के दक्षिणी पश्चिमी तट पर विजयनगर राज्य की स्थापना करने का श्रेय हरिहर एवं बुक्का नामक दो भाइयों को था। वे कम्पिली राज्य में मंत्री थी। मुहम्मद तुगलक ने जब कम्पिली को विजय किया तब हरिहर और बुक्का को पकड़कर दिल्ली ले जाया गया और उन्हें मुसलमान बना लिया गया। कम्पिली में व्रिदोह होने के अवसर पर मुहम्मद तुगलक ने उन्हें वहां दिल्ली की सत्ता को स्थापित करने के लिए भेजा। वे उस कार्य में सफल नहीं हुए और अंत में एक संत विद्यारण्य के प्रभाव में आकर वे मुसलमान से पुन: हिंदू बनने के लिए तैयार हो गये। कापय नायक और वीर वल्लाल तृतीय की मुसलमानों के विरुद्ध सफलता को देखकर उन्होंने भी हिंदू आंदोलन का नेतृत्व करने का निश्चय किया। 1336 में हरिहर ने हम्पी (हस्तिनावती) राज्य की नींव डाली। उसी वर्ष विशाल विजयनगर राज्य बना और विजयगनर (विद्यानगर) उसकी राजधानी बना।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams