प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना का उद्देश्य क्या है?

(A) जनता को जेनेरिक मेडिसिन के बारे में जागरूक करना
(B) जेनेरिक मेडिसिनों के लिए मांग का सृजन करना
(C) जेनेरिक औषधियाँ नागरिकों को उपलब्ध कराना
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना क्या है दरअसल गुणवत्तायुक्त दवाइयाँ वहन करने योग्य मूल्य पर सभी को उपलब्ध कराने के लिए सितंबर 2015 में जन औषधि योजना को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के रूप में संवर्द्धित किया गया। नवंबर, 2016 में इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) कर दिया गया। फार्मास्यूटीकल्स विभाग द्वारा चलायी जा रही परियोजना वस्तुतः एक अभियान है। प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना का उद्देश्य हैं–
–जनता को जेनेरिक मेडिसिन के बारे में जागरूक बनाना।
–मेडिकल प्रैक्टिशनरों के द्वारा जेनेरिक मेडिसिनों के लिए मांग का सृजन करना।
–लोगों को यह बताना कि किसी दवाई की ऊंची कीमत होने का यह अर्थ कदापि नहीं है वह ऊँची गुणवत्ता वाली है। सभी थेराप्यूटिक समूहों की सामान्य –उपयोग की जेनेरिक औषधियाँ नागरिकों को उपलब्ध कराना।
इस परियोजना के अन्तर्गत 600 जिलों में 4900 जनऔषधि केंद्र जनवरी 2019 तक खोले जा चुके हैं, जिनमें 700 औषधियाँ नीची कीमत पर बेची जा रही हैं।
Tags : बैंक प्रश्न उत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana Ka Uddeshya Kya Hai