प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार किसे दिये जाते है?
(A) केवल राज्य सरकारों के सार्वजनिक उद्यमों के कर्मचारियों को
(B) केवल केंद्र सरकार के सार्वजनिक उद्यमों के कर्मचारियों को
(C) केवल राज्य तथा केंद्र सरकारों के सार्वजनिक उद्यमों के कर्मचारियों को
(D) केंद्र तथा राज्य के सार्वजनिक उद्यमों तथा निजी क्षेत्र के चयनित विनिर्माण इकाइयों के कार्यरत कर्मचारियों को
Question Asked : UPRO/ARO (Mains) 2013
Answer : केंद्र तथा राज्य के सार्वजनिक उद्यमों तथा निजी क्षेत्र के चयनित विनिर्माण इकाइयों के कार्यरत कर्मचारियों को
Explanation : प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार, भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 में परिभाषित किए गए केंद्र और राज्य सरकारों के विभागीय उपक्रमों, केंद्र और राज्यों के सार्वजनिक उपक्रमों तथा निजी उद्यमों (जिनमें कम से कम 500 पंजीकृत कर्मचारी हैं) के बेहतर प्रदर्शन करने वाले कामगारों को प्रदान किया जाता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी, हरियाणा
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams