प्रकाश ऊर्जा किससे फैलाई जा सकती है?
(A) वर्षा बिंदुओं की एक बौछार से
(B) एक समतल दर्पण से
(C) एक उत्तल लेंस से
(D) एक उत्तल लेंस और एक अवतल लेंस के संयोजन से
Answer : वर्षा बिंदुओं की एक बौछार से
जब सूर्य का श्वेत प्रकाश वर्षा की बूंद पर गिरता है तो वह अपने अवयवी रंगों में विभक्त हो जाता है, क्योंकि वर्षा की छोटी बूंद एक प्रिज्म की भांति व्यवहार करती है, जिसके कारण आकाश मे इंद्रधनुष का निर्माण होता है, इसलिए सूर्य से निकलने वाली प्रकाश ऊर्जा, वर्षा बिंदुओं की एक बौछार द्वारा फैलाई जा सकती है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams