प्रकृति की ओर लौटो का नारा किसने दिया?

(A) प्लेटो
(B) ऐरिस्टोटल
(C) रूसो
(D) हाब्स

Answer : रूसो

Explanation : प्रकृति की ओर लौटो का नारा रूसो ने दिया। रूसो (1712-78) इतिहास के मौलिक चिन्तकों और आकर्षक लेखकों में एक था जिसने एक सुंदर, निष्कलंक और सरल प्रकृति की ओर लौट चलने के लिए जिहाद छेड़ा था। यूरोप के देशों में स्वेच्छाचारी और भ्रष्ट नौकरशाही तथा सामाजिक शिष्टाचार के कठोर बनावटीपन एवं जटिल नियमों से पीड़ित समाज ने रूसो के विचारों का स्वागत किया। फ्रांस की क्रांति इसके विचारों से प्रभावित थी। जीन-जक्क़ुएस रूसो का जन्म 28 जून, 1712 ई. को स्विटजरलैंड के जेनेवा नामक नगर में एक सम्मानित परिवार में हुआ था। उसके पिता एक फ्रांसिसी घड़ीसाज थे। जन्म के तुरन्त बाद रूसो की माता का देहान्त हो गया। उसकी देखभाल उसकी चाची ने की थी। रूसो की प्रमुख रचनायें हैं:- ‘दि प्रोगेस ऑफ साइन्सेज एण्ड आर्ट्स, ‘दि ऑरिजिन ऑफ इनइक्वेलिटी एमंग मेन’, ‘डिस्कोर्स ऑन पोलिटिकल इकोनॉमी’, ‘दि न्यू हेल्वायज’, ‘दि सोशल कॉन्ट्रेक्ट’, ‘दि एमिल’, ‘कन्सीडरेसन ऑन दि गवर्नमेन्ट ऑफ पोलैण्ड’, ‘दि कॉनफेसन्श’ आदि।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी विश्व इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prakriti Ki Aur Loto Ka Nara Kisne Diya