प्राण पर मुहावरे और वाक्य प्रयोग

(A) प्राणों की परवाह न करना
(B) प्राण दे देना
(C) प्राण पर खेलना
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : प्राण पर मुहावरे (Pran Par Muhavare) अनेकानेक है जैसे– एक प्राण: दो शरीर, प्राणों की परवाह न करना, प्राण दे देना आदि। यह सभी मुहावरे और कहावतें मन शब्द से शुरू होते हैं। लेकिन इन मुहावरों के अर्थ सर्वथा अलग-अलग है। उदाहरण स्वरूप 'प्राणों पर खेलना' का अर्थ है – जान जोखिम में डालना, जबकि 'प्राणों की बाजी लगाना' का अर्थ है – जान की परवाह न करना। प्राण पर मुहावरा और वाक्य प्रयोग यहां देखते है जैसे–
प्राण हथेली पर लेना (जान खतरे में डालना); वाक्य– सैनिक प्राण हथेली पर लेकर देश की रक्षा करते हैं।
एक प्राण: दो शरीर
प्राणों की परवाह न करना
प्राण दे देना
प्राण पर खेलना
प्राण प्यारा
प्राण-पखेरू उड़ना
प्राण-दान करना
प्राण हथेली पर लेना
Tags : मुहावरे सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pran Par Muhavare Aur Vakya Prayog