प्रसार शिक्षा का सिद्धांत क्या है?

(A) देखकर सीखना
(B) करके सीखना
(C) पढ़कर सीखना
(D) सुनकर सीखना

Answer : करके सीखना

Explanation : प्रसार शिक्षा का सिद्धांत करके सीखना पर आधारित है। प्रसार शब्द अंग्रेजी शब्द Extension का हिंदी रूपांतर है। Extension शब्द लैटिन भाषा के Tension शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है खिचना या फैलाना तथा Ex का अर्थ है Out अर्थात बाहर। इस प्रकार प्रसार शिक्षा इस प्रकार की शिक्षा है जो ग्रामों तथा अन्य जगहों पर स्कूल या कालेज की सीमाओं के बाहर फैलती है। प्रसार शिक्षा को ग्रामीण समाज को उपयोग ज्ञान देने की विधि मानते है। वास्तव में प्रसार कार्य व औपचारिक या अनौपचारिक शिक्षा है जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं गरीब लोगों को भी अपने भौतिक, आर्थिक तथा सामाजिक कल्याण में व्यक्गित एवं सहकारी प्रयासों के माध्यम से निरंतर सुधार लाना है।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रसार शिक्षा
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prasar Shiksha Ka Siddhant Kya Hai