प्रशासनिक सुधार आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) के. हनुमन्तैया
(B) गुलजारी लाल नंदा
(C) मोरारजी देसाई
(D) वीरप्पा मोइली

Answer : मोरारजी देसाई

Explanation : प्रशासनिक सुधार आयोग के प्रथम अध्यक्ष मोरारजी देसाई थे। जब वे केंद्र सरकार में उपप्रधानमंत्री नियुक्त हुये तो उन्होंने इसकी अध्यक्षता से त्यागपत्र दे दिया इसके पश्चात् के. हनुमन्थैया ए.आर.सी. के अध्यक्ष बने। मोरारजी देसाई का जन्म 29 फ़रवरी 1896 को भदेली गाँव, जो अब गुजरात के बुलसर जिले में स्थित है, में हुआ था। उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे एवं बेहद अनुशासन प्रिय थे। बचपन से ही युवा मोरारजी ने अपने पिता से सभी परिस्थितियों में कड़ी मेहनत करने एवं सच्चाई के मार्ग पर चलने की सीख ली। उन्होंने सेंट बुसर हाई स्कूल से शिक्षा प्राप्त की एवं अपनी मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। तत्कालीन बंबई प्रांत के विल्सन सिविल सेवा से 1918 में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने बाद उन्होंने बारह वर्षों तक डिप्टी कलेक्टर के रूप में कार्य किया।

देसाई को स्वतंत्रता संग्राम के दौरान तीन बार जेल जाना पड़ा। वे 1931 में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सदस्य बने और 1937 तक गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रहे। जब पहली कांग्रेस सरकार ने 1937 में कार्यभार संभाला, श्री देसाई राजस्व, कृषि, वन एवं सहकारिता मंत्रालय के मंत्री बने।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prashasnik Sudhar Aayog Ke Pratham Adhyaksh Kaun The