प्रसिद्ध ग्रंथ इंडिका की रचना किसने की थी?

(A) मेगस्थनीज
(B) वेनसांग
(C) फाह्यान
(D) इनमें से कोई नहीं

Question Asked : UP PET Exam 2021

Answer : मेगस्थनीज

Explanation : प्रसिद्ध ग्रंथ इंडिका की रचना मेगस्थनीज ने की थी। मेगस्थनीज ग्रीक शासक सेल्यूकस का राजदूत था जो इस ई.पू. 304 में चंद्रगुप्त मौर्य के राज्य दरबार में आया था, वहां पर ही उसने ग्रंथ इंडिका में मौर्यकालीन प्रशासन की विश्वसनीय जानकारी दर्ज की है। उसने मौर्यकालीन समाज के सात वर्गों अथवा जातियों में विभाजन, तथा दास प्रथा का अभाव का वर्णन किया है। इंडिका तो अपने मूलरूप में उपलब्ध नहीं है लेकिन एरियन तथा डियोडोरस जैसे बाद के लेखकों ने उसे उद्धत किया है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prasiddh Granth Indica Ki Rachna Kisne Ki Thi