प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?
(A) एम एन कौल
(B) जी वी मावलंकर
(C) एम ए आयंगर
(D) सरदार हुकम सिंह
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
Explanation : प्रथम लोकसभा अध्यक्ष जी वी मावलंकर थे। गणेश वासुदेव मावलंकर ने 15 मई, 1952 से 13 जनवरी, 1956 के दौरान लोकसभा के पहले स्पीकर के रूप में कार्य किया। इससे पहले, वे केंद्रीय विधानसभा के अध्यक्ष (1946 से 1947) तथा में लोकसभा के अध्यक्ष रहे।
बता दे कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की विभिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams