प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस कब मनाया था?

(A) 16 मई, 1946
(B) 16 अगस्त, 1946
(C) 14 अगस्त, 1947
(D) 14 जून, 1945

Answer : 16 अगस्त, 1946 ई. को

Explanation : प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस 16 अगस्त, 1946 ई. को मनाया था। दरअसल लॉर्ड वेवल ने 1946 ई. में काँग्रेस व मुस्लिम लीग दोनों को अं​तरिम सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था। काँग्रेस ने वेवल के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया, परंतु मुस्लिम लीग अपनी जिद पर अड़ी रही। अप्रैल, 1946 ई. में दिल्ली में मुस्लिम लीग का अधिवेशन हुआ तथा घोषणा की गयी कि लीग पाकिस्तान की माँग मनवाने के लिए 16 अगस्त, 1946 ई. को प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस (Direct Action Day) मनायेगी। इसके परिणामस्वरूप 16 अगस्त, 1946 को कलकत्ता में व्यापक हिंसा व रक्तपात हुआ। कलकत्ता के नोआखाली में दंगा हुआ, जिसमें सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गये। गाँधी जी ने वहाँ जाकर अनशन किया और तब जाकर ये नरसंहार रुक सका। गाँधी जी के इस कार्य को देखकर माउंटबेटन ने कहा था कि “जो कार्य 50,000 हथियारबंद सैनिक नहीं कर सके वह गाँधी जी ने कर दिखाया, वास्तव में गाँधी जी 'वन मैन बाउंड्री फोर्स' हैं।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी बाल गंगाधर तिलक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pratyaksh Karyawahi Diwas Kab Manaya Tha