प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में किसे शामिल किया जाता है?

(A) विदेशी मुद्रा सम्परिवर्तनीय बॉण्ड
(B) कुछ शर्तों के साथ विदेशी संस्थागत निवेश
(C) अनिवासी विदेशी जमा
(D) वैश्विक निक्षेपागार (डिपॉजिटरी) प्राप्तियाँ

Answer : वैश्विक निक्षेपागार (डिपॉजिटरी) प्राप्तियाँ

Explanation : प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वैश्विक निक्षेपागार (डिपॉजिटरी) प्राप्तियाँ को शामिल किया जाता है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, उत्पादन के साधनों (भूमि, मशीन, पूँजीगत सामान) में विदेशी निवेशक (व्यक्ति व कम्पनी) प्रत्यक्ष रूप से निवेश करते हैं तो उसे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश कहा जाता है। सामान्यत: यह अवसंरचनात्मक और दीर्घकालिक उद्यमीय निवेश होता है। इससे घरेलू देश में भौतिक पूँजी निर्माण होता है, जिसका अनुकूल प्रभाव उत्पादन आय तथा रोजगार पर होता है। भारत में FDI आने के दो रास्ते हैं स्वचालित तथा सरकार द्वारा प्राप्त अनुमति का रास्ता/स्वचालित मार्ग से हुए FDI में सरकार की अनुमति आवश्यक नहीं है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pratyaksh Videshi Nivesh Mein Kise Shamil Kiya Jata Hai