प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति काे कहते है?

(A) दोलित्र
(B) प्रवर्धक
(C) दिष्टकारी
(D) फिल्टर

Question Asked : उप्र विधान सभा ​सचिवालय समूह 'ख' एवं 'ग' परीक्षा 2020

Answer : दिष्टकारी

Explanation : प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति काे दिष्टकारी (Rectifier) कहते है। दिष्टकारी या ऋणुकारी ऐसी युक्ति है जो प्रत्यावती या आवर्ती धारा को दिष्टधारा में परिवर्तित करने का कार्य करती है, अर्थात् दिष्टकारी ए.सी. से डी.सी. परिवर्तक है, दिष्टकारी बनाने के लिए ठोस अवस्था डायोड (जैसे, सिलिकॉन डायोड), निर्वात-टयूब डायोड, मरकरी-आर्क-वाल्व और सेलेनियम डायोड आदि प्रयोग किए जाते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pratyavarti Dhara Ko Disht Dhara Mein Parivartit Karne Vali Yukti Ko Kahte Hai