प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में कैसे बदला जाता है?

(A) कैपिसिटर
(B) ट्रॉजिस्टर
(C) डायोड
(D) ट्रायोड

Question Asked : [RRC ईस्टर्न रेलवे परीक्षा, 09-11-2014 द्वितीय पाली]

Answer : डायोड

प्रत्यावर्ती धारा का दिष्ट धारा में डायोड के द्वारा बदला जाता है। इसके द्वारा प्रत्यावर्ती विद्युत धारा को प्रत्यक्ष विद्युत धारा में बदला जा सकता है। डायोड ऐसी युक्ति है जिसमें परिपथ में सिर्फ एक दिशा में धारा प्रवाहित होती है। इस प्रकार प्रत्यावर्ती धारा को सिर्फ अर्धचक्र डायोड से प्रवाहित होता है। हमारे घरों में प्रयुक्त टेलीविजन सेट, वाशिंग मशीनख् हेयर ड्रायर आदि इसी सिद्धांत पर कार्य करते हैं।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी विद्युत धारा चुंबकत्व
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pratyavarti Dhara Ko Dist Dhara Mein Kaise Badla Jata Hai