प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) कावेरी

Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

Answer : गोदावरी

Explanation : प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी गोदावरी है। इसे दक्षिण भारत की गंगा भी कहते हैं। गंगा के बाद भारत की दूसरी सबसे लंबी नदी, दक्षिण गंगा है और यह प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी है। यह त्रिपकेश्वर, नासिक (महाराष्ट्र) से निकलती है और बंगाल की खाड़ी में निकलने से पहले छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों के माध्यम से अपनी यात्रा के दौरान कुल 1465 किलोमीटर को कवर करती है। गोदावरी नदी के लिए प्रमुख सहायक नदियां हैं - बंगांगा, इंद्रवती, पूर्ण, प्रवरा आदि। गोदावरी नदी के किनारे स्थित प्रमुख शहर हैं - नाशिक, नांदेड़, राजामंड्री।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Praydeep Bharat Ki Sabse Lambi Nadi Kaun Si Hai