‘प्रयोगवाद’ की जन्मदात्री पत्रिका कौन सी है?
(A) तारसप्तक
(B) प्रतीक
(C) नये पत्ते
(D) नई कविता
Explanation : प्रयोगवाद की जन्मदात्री पत्रिका 'तारसप्तक' है। जिसके सम्पादक अज्ञेय जी हैं। प्रयोग तो प्रत्येक युग में होते आये हैं किन्तु प्रयोगवाद नाम उन कविताओं के लिए रूढ़ हो गया है जो कुछ नये बोधों, संवेदनाओं तथा उन्हें प्रेषित करने वाला शिल्पगत चमत्कारों को लेकर शुरू-शुरू में तारसप्तक के माध्यम से सन् 1943 में प्रकाशन जगत में आई और जो प्रगतिशील कविताओं के साथ विकसित होती गई जिसका पर्यवसान नई कविता में हो गया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : महादेवी वर्मा, सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams