अंडाणु में प्रवेश करने से पहले शुक्राणु की तैयारी को क्या कहते है?

(A) Spermation/स्परमेशन
(B) Coition/मैथुन
(C) Insemination/वीर्यारोपण
(D) Capacitation/कैपेसिटेशन

Answer : कैपेसिटेशन

Explanation : अंडाणु में प्रवेश करने से पहले शुक्राणु की तैयारी को कैपेसिटेशन (Capacitation) कहते है। मैथुन के बाद पुरूष के शुक्राणु स्त्री की योनि एवं गर्भाशय में होते हुए गर्भाशयी नाल में शीघ्र ही पहुँच जाते है, परन्तु ये अपनी मूल दशा में अंडक कोशिका का निषेचन नहीं कर सकते है। निषेचन योग्य होने के लिए इनमें कुछ परिवर्तन होते है, जिन्हें इनकी सामर्थ्यधारिता (Capacitation) कहते है। इस परिवर्तन में लगभग 7 घंटे का समय लग जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Preparation Of Sperm Before Penetrating Ovum Is