प्रेस सूचना ब्यूरो के नये महानिदेशक कौन बने है?

(A) जयदीप भटनागर
(B) राजेश मल्होत्रा
(C) ईरा जोशी
(D) नागेंद्र नाथ सिन्हा

Answer : राजेश मल्होत्रा

Explanation : प्रेस सूचना ब्यूरो के नये महानिदेशक राजेश मल्होत्रा बने है। उन्होंने 1 मार्च 2023 को पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक (डीजी) का पदभार ग्रहण किया। इसके साथ ही भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजेश मल्होत्रा भारत सरकार के मुख्य प्रवक्ता भी बन गए हैं। राजेश मल्होत्रा 1989 बैच के अधिकारी हैं, जिन्होंने सत्येंद्र प्रकाश की जगह ली है। प्रकाश 28 फरवरी 2023 को सेवानिवृत्त हो गए थे। मल्होत्रा के पास वित्त, कॉर्पोरेट कार्य, कृषि, ऊर्जा, कोयला, खनन सहित केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए मीडिया और संचार व्‍यवस्‍था की योजना और कार्यान्वयन में 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

मल्होत्रा को जून 2022 में आईआईएस के उच्च ग्रेड में पदोन्नत किया गया था और केंद्रीय संचार ब्यूरो का प्रधान महानिदेशक नियुक्त किया गया। वह पत्र सूचना कार्यालय में वित्त मंत्रालय के प्रचार का काम देखते रहे। आईआईएस सेवा के इस वरिष्ठ अधिकारी के पास निर्वाचन आयोग में काम करने का भी लंबा अनुभव है। उन्होंने छह आम चुनावों और राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के चुनावों में भी मीडिया और संचार व्यवस्था को संभालने का काम किया है। निर्वाचन आयोग से 21 वर्षों तक मीडिया और संचार के प्रभारी के रूप में जुड़े रहे मल्होत्रा ने 12 मुख्य चुनाव आयुक्तों के साथ निकटता से काम किया है। मल्होत्रा ने आईएमटी, गाजियाबाद से बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और नालसार, हैदराबाद से मीडिया कानून में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। वह इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के फेलो भी हैं और कानून में डिग्री रखते हैं।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Press Suchna Bureau Ke Mahanideshak Kaun Hai