पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं?

(A) भूमंडल (Lithosphere)
(B) जलकण (Water Vapour)
(C) वायुमंडल (Atmosphere)
(D) जलमंडल (Hydrosphere)

Answer : वायुमंडल (Atmosphere)

Explanation : वायुमंडल की संरचना अनेक प्रकार की गैसों, जलवाष्प तथा सूक्ष्म ठोस कणों से हुई है। भारी गैंसे निचली परतों में, धरातल से 72 km की ऊंचाई तक मिलती हैं, जिसमें नाइट्रोजन 78.03%, ऑक्सीजन 20-99%, आर्गन 00-93%, कार्बन डाइ ऑक्साइड 00.03% पायी जाती है। हल्की गैसों में नियॉन, हीलियम, ओजोन, जेनॉन, क्रिप्टॉन और हाइड्रोजन हैं। नाइट्रोजन भी वायुमंडल में 100 किमी. की ऊंचाई तक उपलब्ध है। वायुमण्डल में धूलकण उड़ते रहते हैं। ये प्रकाश फैलाने में सहायक होते हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prithvi Ke Charo Aur Gaso Ke Samuh Ko Kya Kehte Hain