पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत को क्या कहते हैं?

(A) मैंटल
(B) कोर
(C) मैग्मा
(D) क्रस्ट

Answer : क्रस्ट

Explanation : पृथ्वी सतह की सबसे ऊपरी परत को 'क्रस्ट' या 'भू-पर्पटी' कहा जाता है। 'क्रस्ट' या भू-पर्पटी की रचना सियाल (SiAI) अर्थात् सिलिका व एल्युमीनियम से हुई है। यह परत पृथ्वी के अंदर की ओर 34 किमी तक का क्षेत्र है, जो मुख्यतः बेसाल्ट चट्टानों से बना है। क्रस्ट का औसत घनत्व 2.7 ग्राम/सेमी है। यह पृथ्वी के कुल आयतन 0.5% भाग घेरे हुए है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prithvi Ki Sabse Upari Parat Ko Kya Kehte Hain