प्रित्जकर पुरस्कार 2019 विजेता कौन है?

(A) बालकृष्ण दोषी
(B) अराटा इसोजाकी
(C) ले कर्बुजियर
(D) सुरेंद्र वर्मा

Answer : अराटा इसोजाकी (Arata Isozaki)

प्रित्जकर पुरस्कार 2019 विजेता अराटा इसोजाकी (Arata Isozaki) है। वास्तुकला (Architecture) के क्षेत्र का वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार जापान के प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट अराटा इसोजाकी को प्रदान करने की घोषणा मार्च 2019 में की गई। निर्माण उद्योग में नोबेल पुरस्कार के तुल्य माने जाने वाले इस पुरस्कार के तहत् पदक के साथ एक लाख डॉलर की राशि उन्हें मई 2019 में एक समारोह में प्रदान की जाएगी। इसोजाकी यह पुरस्कार पाने वाले 46वें (जापान के आठवें) वास्तुकार हैं। पिछले वर्ष 2018 में यह पुरस्कार भारत के वास्तुकार बालकृष्ण दोषी को दिया गया था, जो इस पुरस्कार से सम्मानित पहले व एकमात्र भारतीय वास्तुकार हैं। इस पुरस्कार की स्थापना 1979 में की गई थी।
Tags : पुरस्कार और सम्मान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pritzker Prize 2019 Winner