प्रोटॉन की खोज किसने की थी?

(A) जेजे थॉमसन
(B) ई. गोल्डस्टीन
(C) ई. रदरफोर्ड
(D) जे. चैडविक

Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

Answer : अर्नेस्ट रदरफोर्ड (Ernest Rutherford)

Explanation : प्रोटॉन की खोज अर्नेस्ट रदरफोर्ड (Ernest Rutherford) ने की थी। 1917-1920 में, रदरफोर्ड ने अपने गोल्ड फ़ॉइल प्रयोग में परमाणु के नाभिक में मौजूद धनात्मक कण प्रोटॉन (Proton) की खोज की और इसे हाइड्रोजन न्यूक्लियस से बदलकर प्रोटॉन नाम रख दिया इसलिए उन्हें प्रोटॉन के खोजकर्ता माना जाता है। वही, ई. गोल्डस्टीन ने वर्ष 1886 में परमाणु में धनावेशित कण या प्रोटॉन की उपस्थिति को बताया था, परन्तु इसे प्रोटॉन नाम देने तथा इसकी उपस्थिति की स्पष्ट जानकारी का श्रेय ई. रदरफोर्ड को जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Proton Ki Khoj Kisne Ki Thi