पीएसआई फुल फॉर्म इन पुलिस PSI Full Form in Police

(A) पब्लिक सब इंस्पेक्टर
(B) पुलिस सब इंस्पेक्टर
(C) पुलिस सबटेक्ट इंस्पेक्टर
(D) पुलिस सब इंक्वायरी इंस्पेक्टर

Answer : पुलिस सब-इंस्पेक्टर

Explanation : पीएसआई (PSI) की फुल फॉर्म हिंदी में पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector) है। पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर को दरोगा अथवा उपनिरीक्षक कहा जाता है। इसका कार्य किसी घटना की रिपोर्ट लिखना और रिपोर्ट की जांच करना होता है। उपनिरीक्षक पद का निर्धारित वेतन 10300 -34800 रूपये प्रतिमाह है। पुलिस सब इंस्पेक्टर का पद समाज में प्रतिष्ठित पद है। लेकिन पीएसआई (PSI) की अन्य फुल फॉर्म पाउंड पर इस्क्वायर इंच (Pound-force per square inch) और पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (Population Services International) भी होती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Psi Full Form In Police