पुदीना का वानस्पतिक नाम क्या है?

(A) जैट्रोफा करकस
(B) पैपेवर सोम्नीफेरम
(C) मेंथा एवरैसिस
(D) विथानिया सोम्निफेरा

Answer : मेंथा एवरैसिस (Mentha Arvensis)

Explanation : पुदीना का वानस्पतिक नाम मेंथा एवरैसिस (Mentha Arvensis) है। यह Lamiaceae (लेमिएसी) कुल का है। पुदीना को संस्कृत में पूतिहा, रोचिनी, पोदीनक आदि कहा जाता है। पुदीना पौधा की कई प्रजातियां पायी जाती हैं, लेकिन औषधि और आहार के लिए मेंथा स्पीक्टा लिन्न (Mentha spicata Linn.) का ही प्रयोग किया जाता है। यह पुदीना पहाड़ी इलाके में अधिक होने के कारण पहाड़ी पुदीना के नाम से भी जाना जाता है। आयुर्वेद के अनुसार, पुदीना (dried mint) कफ और वात दोष को कम करता है, भूख बढ़ाता है। इसके अलावा यह दस्त, पेचिश, बुखार, पेट के रोग, लीवर आदि विकार को ठीक करने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pudina Ka Vanaspatik Naam