पंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी कौन बनी है?

(A) मीनाक्षी आनंद चौधरी
(B) विनी महाजन
(C) शशिकला महाजन
(D) हरसिमरत कौर बादल

Answer : विनी महाजन

पंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन बनी है। उन्होंने चीफ सेक्रेटरी करण अवतार सिंह की जगह ली है। चीफ सेक्रेटरी के अलावा उन्हें पर्सनल ऐंड विजिलेंस डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का भी पद दिया गया है। विनी महाजन के पति दिनकर गुप्ता वर्तमान में पंजाब के ही पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हैं। 1987 बैच की आईएएस अधिकारी विनी महाजन इससे पहले इंडस्ट्रीज ऐंड कॉमर्स, इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी, गवर्नेंस रिफॉर्म्स ऐंड पब्लिक ग्रीवांस और इन्वेस्टमेंट प्रमोशन डिपार्टमेंट में अडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर तैनात थीं। वही चीफ सेक्रेटरी के पद पर तैनात रहे 1984 बैच के आईएएस अधिकारी करण अवतार सिंह को गवर्नेंस रिफॉर्म्स ऐंड पब्लिक ग्रीवांस विभाग का स्पेशल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है।

विनी महाजन आईआईएम कोलकाता की स्टूडेंट रही हैं और उन्होंने वहां से मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा किया है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकनॉमिक्स में ग्रैजुएशन किया। आईएएस अकैडमी में को-करीकुलर ऐक्टिविटीज में शानदार परफॉर्मेंस के लिए वह गोल्ड मेडल भी हासल कर चुकी हैं। इसके अलावा आईआईएम में भी उन्हें रोल ऑफ ऑनर से नवाजा गया। कुल मिलाकर विनी महाजन कॉलेज के दिनों से ही पढ़ाई में चैंपियन रही हैं। विनी महाजन और उनके पति दिनकर गुप्ता, दोनों ही 1987 बैच के अधिकारी हैं।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी पंजाब
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Punjab Ki Pahli Mahila Chief Secretary Kaun Bani Hai