पूर्ण स्पर्धा में कीमत-ग्रहीता कौन होता है?

(A) उद्योग
(B) सरकार
(C) फर्म
(D) खरीदार

Answer : फर्म

Explanation : पूर्ण स्पर्धा में कीमत-ग्रहीता फर्म होता है। पूर्ण स्पर्धा में फर्म कीमत ग्रहीता होता है। पूर्ण स्पर्धा के अंतर्गत यदि किसी बाजार में कोई विक्रेता प्रचलित मूल्यों से थोड़ा अधिक मूल्य मांगता है तो ग्राहक उसकी वस्तु नहीं खरीदेगा। इसके विपरीत, यदि वह प्रचलित मूल्यों में थोड़ा कम मूल्य मांगे तो क्रेता उससे ही वस्तु खरीदेंगे। पूर्ण स्पर्धा में एक व्यक्तिगत फर्म, उत्पादक अथवा विक्रेता के लिए वस्तु की मांग पूर्णतया लोचदार होती है। फर्म निर्धारण करने वाली (Price Maker) नहीं होती है। बल्कि वह मूल्य ग्रहण (Price Taker) करने वाली होती है।
Tags : अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर ऑनलाइन अर्थशास्त्र सवाल और जवाब
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Purn Spardha Me Kimat Grahita Kaun Hota Hai