पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर का नाम क्या है?
(A) अनाई मुडी
(B) महेंद्रगिरी
(C) कंचनजंगा
(D) खासी
Explanation : पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर का नाम महेंद्रगिरी है। जिसकी ऊंचाई 1,500 मीटर है। महेंद्रगिरि भारत के तमिलनाडु राज्य के कन्याकुमारी ज़िले और तिरूनेलवेली ज़िले की सीमा पर स्थित एक पर्वत है। पूर्वी घाट का विस्तार महानदी घाटी से दक्षिण में नीलगिरी तक है। पूर्वी घाट का विस्तार सतत् नहीं है। ये अनियमित है।
....और आगे पढ़ें
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams