पूर्वोत्तर में पहला गाय अस्पताल कहां बना है?

(A) मणिपुर
(B) असम
(C) मेघालय
(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer : असम

Explanation : असम के डिब्रूगढ़ में 24 नवंबर, 2020 को गोपाष्टमी के अवसर पर पूर्वोत्तर के पहले गाय अस्पताल का उद्घाटन हुआ। सुरभि आरोग्यशाला नाम का यह अस्पताल श्री गोपाल गौशाला द्वारा ₹ 17 लाख की लागत से बनाया गया है। यह गौ अस्पताल 30 किमी के दायरे में सेवा करेगा। डिब्रूगढ़ में संचालित हो रहे श्री गोपाल गौशाला में 368 गायें हैं। श्री गोपाल गौशाला जो कि वर्ष 1901 में स्थापित किया गया, उसकी कार्यकारिणी समिति द्वारा यह गायों के लिए अस्पताल शुरू किया गया है।
Tags : असम पूर्वोत्तर राज्य
Related Questions
Web Title : Purvottar Mein Pahla Gaay Aspatal Kaha Bana Hai