प्यादे सों फरजी भयो, टेढ़ो टेढ़ो जाय का अर्थ

(A) छोटा आदमी बड़े पद पर पहुंचकर इतराकर चलता है।
(B) शक्तिशाली आश्रयदाता से बैर करना।
(C) छोटा आदमी बड़े पद पर पहुंचकर इतराकर चलता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : छोटा आदमी बड़े पद पर पहुंचकर इतराकर चलता है।

Explanation प्यादे सों फरजी भयो, टेढ़ो टेढ़ो जाय (Pyade Se Farji Bhayo Tedho Tedho Jaye) मुहावरे का अर्थ–'छोटा आदमी बड़े पद पर पहुंचकर इतराकर चलता है' होता है। प्यादे सों फरजी भयो, टेढ़ो टेढ़ो जाय का वाक्य प्रयोग – रमेश जब मामूली सिपाही था तब बहुत ही सीधी-सादी चाल का आदमी था, पर अब थानेदार बनने के बाद तो वह अपनों से भी टेढ़ा चलने लगा है। उसकी चर्चा होने पर परिचितों के बाद यह कहावत चल निकली है कि प्यादे सों फरजी भयो, टेढ़ो टेढ़ो जाय। मुहावरा का अर्थ किसी भाषा समृद्धि और उसकी अभिव्यक्ति क्षमता का विकास होता है। मुहावरों एवं कहावतों के प्रयोग से भाषा में सजीवता और प्रवाहमयता आ जाती है। सरल शब्दों में मुहावरे लोक सानस की चिरसंचित अनुभूतियां हैं। मुहावरा शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है 'अभ्यास होना' या ‘आदी होना' और यह भाषा के प्राण हैं।
Tags : मुहावरे सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pyade Se Farji Bhayo Tedho Tedho Jaye