कव्वाली शब्द में कौन-सा लिंग है

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) नपुंसकलिंग
(D) उभयलिंग

Answer : स्त्रीलिंग

Explanation : 'कव्वाली' शब्द में स्त्रीलिंग है। अत: विकल्प (B) सही उत्तर है। लिंग की परिभाषा अनुसार, संज्ञा के जिस रुप से उसके स्त्री या पुरुष जाति के होने का बोध होता है, उसे लिंग कहते हैं। ग दो प्रकार के होते हैं - पुल्लिंग (Masculine Gender) और स्त्रीलिंग (Feminine Gender)। स्त्रीलिंग की परिभाषा अनुसार 'संज्ञा के जिस रूप से उसके स्त्री जाति के होने का बोध होता है, उसे स्त्रीलिंग कहते हैं। जैसे : माता, मोरनी, घोड़ी, बंदरिया आदि।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Qawwali Shabd Mein