Quiz Questions and Answers related to Ramayana

Quiz Questions and Answers related to Ramayana– राम और सीता के जीवनयात्रा का वर्णन रामायण में किया गया है। जो हिंदूओं का धार्मिक ग्रंथ है। मूल रामायण की रचना “ऋषि वाल्मीकि” ने की थी, लेकिन कई अन्य संतों और वेद पंडितों जैसे- तुलसीदास, संत एकनाथ आदि ने इसके अन्य संस्करणों की भी रचना की है। तो जाचें खुद को कि हम रामायण के बारे में कितना जानते है?

1. 'वाल्मीकि रामायण' के अनुसार किस माह श्रीराम और लक्ष्मण पंपा सरोवर पहुँचे थे?

  • (A) चैत्र
  • (B) वैशाख
  • (C) कार्तिक
  • (D) माघ

2. जब लक्ष्मण ने भोग-विलास में लिप्त सुग्रीव की भर्त्सना की, तब किसने सुग्रीव को सलाह दी और उसे श्रीराम को दिये गए वचन का स्मरण कराया?

  • (A) नल और नील
  • (B) हनुमान और अंगद
  • (C) प्लक्ष और प्रभाव
  • (D) तारा और रूमा

3. महर्षि वाल्मीकि का आश्रम किस नदी के तट पर स्थित था?

  • (A) सरयू
  • (B) नर्मदा
  • (C) तमसा
  • (D) चर्मण्वती

4. कौशल्या किसकी माता थीं?

  • (A) श्रीराम
  • (B) भरत
  • (C) लक्ष्मण
  • (D) शत्रुघ्न

5. जनक कहां के राजा थे?

  • (A) अबघ
  • (B) अयोध्या
  • (C) मिथिला
  • (D) कुरुक्चेत्र

6. श्री राम जी की धर्मपत्नी कौन थी?

  • (A) माता सीता
  • (B) माता जानकी
  • (C) माता पारवती
  • (D) माता लक्ष्मी

7. रामायण में इनमें से कौनसी जोड़ी भाई की नहीं है?

  • (A) सुग्रीव और बाली
  • (B) जटायु और सम्पाती
  • (C) लक्ष्मण और सत्रुघन
  • (D) सुग्रीव और मेघनाथ

8. किसे ब्रह्महत्या का पाप लगा था?

  • (A) लक्ष्मण
  • (B) राम
  • (C) हनुमान
  • (D) सुग्रीव

9. मधुरापुरी नगरी की स्थापना किसने की थी?

  • (A) राम
  • (B) लक्ष्मण
  • (C) भरत
  • (D) शत्रुघ्न

10. हनुमान ने अशोक वाटिका में सीता को किस वृक्ष के नीचे बैठा देखा?

  • (A) वट
  • (B) शिंशपा
  • (C) अशोक
  • (D) पीपल

11. समुद्र मंथन से जो अश्व निकला था, उसका क्या नाम था?

  • (A) चेतक
  • (B) बाज
  • (C) उच्चै:श्रवा
  • (D) सुमाली

12. श्रीराम ने जिन वृक्षों की ओट से वानरराज बालि को मारा, उनका क्या नाम था?

  • (A) साल वृक्ष
  • (B) वट वृक्ष
  • (C) शमी वृक्ष
  • (D) अशोक वृक्ष

13. किस देवता का एक नाम 'स्थाणु' है?

  • (A) विष्णु
  • (B) गणेश
  • (C) इन्द्र
  • (D) शिव

14. रामायण के सबसे छोटे कांड का क्या नाम है?

  • (A) बालकांड
  • (B) अरण्यकांड
  • (C) सुन्दरकांड
  • (D) उत्तरकांड

15. श्लोक शब्द का अर्थ क्या होता है?

  • (A) गीत
  • (B) छंद
  • (C) पंक्ति
  • (D) दुःख
Tags : रामायण प्रश्नोत्तरी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted