कुवत उल इस्लाम मस्जिद तथा अढ़ाई दिन का झोपड़ा कहां स्थित है?

(A) दिल्ली एवं अजमेर में
(B) दिल्ली एवं लाहौर में
(C) अजमेर एवं दिल्ली में
(D) लाहौर एवं अजमेर में

Answer : दिल्ली एवं अजमेर में

Explanation : कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद तथा अढ़ाई दिन का झोंपड़ा क्रमशः दिल्ली एवं अजमेर में स्थित है। इनका निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने करवाया था। कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण 1197 ई. में हुआ था यह पहले एक जैन मन्दिर था। इल्तुतमिश एवं अलाउद्दीन खिलजी ने इसका विस्तार किया जबकि अढ़ाई दिन के झोंपड़े का निर्माण 1200 ई. में किया गया था। इससे पूर्व यह एक मठ (संस्कृत विद्यालय) था। इसकी दीवारों पर विग्रहराज चर्तुथ द्वारा रचित संस्कृति नाटक हरिकेल के अंश उद्धृत हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Quwwat Ul Islam Masjid Tatha Adhai Din Ka Jhopra Kahan Sthit Hai