रबी की फसल के मुख्य उदाहरण है?

(A) गेहूं
(B) सरसों
(D) चना
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : रबी की फसल के मुख्य उदाहरण गेंहू, जौ, जई, तोरिया (लाही), राई और सरसों, पीली सरसों, अलसी, कुसुम, रबी मक्का, शिशु मक्का (बेबी कॉर्न) की खेती, चना, मटर, मसूर, रबी राजमा, बरसीम, मशरूम की खेती, आलू की खेती है। रबी फसलों की बुआई के समय कम तापमान तथा पकते समय शुष्क और गर्म वातावरण की जरुरत होती है। ये फसलें सामान्यतः अक्तूबर-नवंबर के महीनों में बोई जाती हैं। रबी फसलों के पौधे की खासियत होती है कि इनमे जल उपयोग क्षमता (WEU) और प्रकाश संश्लेषण (photo synthesis) दर दोनों ही कम होती है। इस प्रकार इन पौधों में दिन के प्रकाश में श्वसन (respiration) एवं प्रकाश संश्लेषण की क्रिया संपन्न होती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rabi Ki Fasal Ke Mukhya Udahran Hai