रेबीज रोग किसके काटने से होता है?

Rabies is transmitted by the bite of

(A) Anopheles mosquito/एनोफेलीज मच्छर
(B) Culex mosquito/क्यूलेक्स मच्छर
(C) Flies/मक्खियों
(D) Arabid dog/पागल कुत्ता

Answer : पागल कुत्ता

Explanation : रेबीज रोग किसी पागल कुत्ता के काटने से होता है। रेबीज एक विषाणु जनित रोग है। इसका संक्रमण केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र में होता है। यह रैब्डो वायरस (Rhobdo virus) से होता है। रेबीज पागल कुत्ते या बंदर के काटने से होता है। इसमें रोगी को प्रारम्भ में तेज बुखार आता है तथा सिर दर्द होता है। अंत में रोगी की मृत्यु हो जाती है। यदि किसी भी व्यक्ति को रेबीज संक्रमित किसी जानवर ने काट लिया और उसने 72 घंटे के भीतर अपना इलाज नहीं करवाया तो उसके बाद वेक्सिन या एआरवी के टीके लगावने का कोई फायदा नहीं है। इस लिए जितना जल्दी हो सके वेक्सिन व एआरवी के टीके अवश्य लगावाएं। बता दें, तीनों नगर निगमों के क्षेत्र में करीब 300 लोग रोज कुत्ते के काटने का शिकार होते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rabies Rog Kiske Katne Se Hota Hai