रेलगाड़ियों में डायनेमोमीटर कार का प्रयोग किसलिए होता है?

(A) डाइनिंग सुविधा के लिए
(B) सैनिक उद्देश्य के लिए
(C) पर्यटकों के लिए
(D) पटरियों की अवस्था रिकॉर्ड करने के लिए

Answer : पटरियों की अवस्था रिकॉर्ड करने के लिए

रेलगाड़ियों में डायनेमोमीटर (Dynamometer) कार का प्रयोग पटरियों की अवस्था रिकॉर्ड करने के लिए होता है। डायनेमोमीटर का उपयोग इंजन द्वारा उत्पन्न की गई शक्ति मापने का यंत्र है। चालनबलमापी या डाइनेमोमीटर एक युक्ति (device) है जो मनुष्य, पशु और यंत्र द्वारा प्रयुक्त बल या शक्ति मापने के काम आती है। इसे संक्षेप में 'डाइनो' भी कहते हैं। बलमापन के लिए प्रयुक्त प्राय: सभी उपकरणों को डाइनेमोमीटर कहते हैं, किंतु विशेष रूप से इसका प्रयोग उन उपकरणों के लिए होता है जो कार्यमापन, या इंजन और मोटरों की अश्वशक्ति, के मापन में काम आते हैं। उदाहरण के लिये यदि एक ही साथ बलाघूर्ण और घूर्णन वेग (कोणीय वेग) मापा जाय तो किसी भी इंजन, मोटर या अन्य युक्ति द्वारा उत्पन्न की गयी शक्ति की गणना कर सकते हैं। इसके विपरीत इसका उपयोग किसी अन्य मशीन (जैसे पम्प या विद्युत जनित्र) को चलाने के लिये आवश्यक शक्ति के निर्धारन के लिये भी किया जा सकता है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Railgadiya Mein Dynamometer Car Ka Prayog Kisliye Hota Hai