Online Railway GK Mock Test in Hindi Question Answers Quiz MCQs

Railway GK Mock Test in Hindi : रेलवे विभाग की नई रेलवे भर्ती परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिए Railway GK के अलावा General Knowledge और Current Affairs में आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए यहां रेलवे सामान्य ज्ञान पर आधारित 20 सवालों की Railway GK क्विज दी गई है। सही उत्तर देकर अपनी तैयारी को अभी जांच सकते है।

1. मध्य रेलवे का मुख्यालय कहां स्थित है?

  • (A) मुंबई (वी.टी.)
  • (B) गोरखपुर
  • (C) मुंबई (चर्च गेट)
  • (D) ग्वालियर

2. भारतीय रेलवे के मानचित्र पर जम्मू शहर कब शामिल किया गया था?

  • (A) 1899
  • (B) 1956
  • (C) 1963
  • (D) 1965

3. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

  • (A) 1950
  • (B) 1892
  • (C) 1777
  • (D) 1952

4. भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?

  • (A) जॉर्ज स्टीफेंसन
  • (B) लार्ड डलहौजी
  • (C) जॉन मथाई
  • (D) अन्य

5. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन सा है?

  • (A) वित्तीय उपकरण
  • (B) भारतीय रेल
  • (C) परिवहन उपकरण
  • (D) पर्यटक उपकरण

6. भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन सा स्थान है?

  • (A) तीसरा
  • (B) दूसरा
  • (C) चौथा
  • (D) आठवाँ

7. रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं?

  • (A) अब्दुल गफ्फार खान
  • (B) जॉर्ज ऑरेवल
  • (C) जॉर्ज स्टीफेंसन
  • (D) अन्य

8. कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है?

  • (A) जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
  • (B) गोरखपुर-कोच्चि एक्सप्रेस
  • (C) कर्नाटक एक्सप्रेस
  • (D) मुम्बई एक्सप्रेस

9. सभी चार तरफ से रेल लाइनों से घिरे मंच, को क्या कहा जाता है?

  • (A) गोदी मंच
  • (B) यात्री प्लेटफार्म
  • (C) द्वीप प्लेटफॉर्म
  • (D) माल मंच

10. भारतीय रेलवे किस वर्ष में राष्ट्रीयकृत हुआ?

  • (A) 1952
  • (B) 1950
  • (C) 1951
  • (D) 1954

11. रेल लाइन की लंबाई के अनुसार दुनिया में भारतीय रेलवे की स्थिति क्या है?

  • (A) छठे स्थान
  • (B) दसवीं
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा

12. पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे की लंबाई (एनईएफआर) कितनी है?

  • (A) 4300 किमी
  • (B) 3700 किमी
  • (C) 4290 किमी
  • (D) 5298 किमी

13. उत्तरी रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) गुवाहाटी
  • (C) गोरखपुर
  • (D) मुंबई (वी.टी.)

14. रेल नेटवर्क की लंबाई के संदर्भ में दुनिया में भारत का स्थान कौन सा है?

  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा

15. क्षेत्रीय प्रणाली के तहत भारतीय रेलवे का स्थान क्या है?

  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) आगे

16. भारत के सबसे उत्तर में कौन सा रेलवे स्टेशन है?

  • (A) जमुतवी
  • (B) अमृतसर
  • (C) पठानकोट
  • (D) गुवाहाट

17. मध्य रेलवे की स्थापना कब हुई थी?

  • (A) 5 नवम्बर, 1951
  • (B) 24 नवंबर, 1958
  • (C) 16 अप्रैल, 1957
  • (D) 26 अगस्त, 1961

18. दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म किस राज्य में बनाया गया है?

  • (A) छत्तीसगढ़
  • (B) ओडिशा
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) बंगाल

19. पहली भारतीय रेलवे लाइन ब्रिटिश द्वारा कहाँ से कहाँ बिछाई गई?

  • (A) दिल्ली से बॉम्बे तक
  • (B) बॉम्बे से ठाणे तक
  • (C) कलकत्ता से इलाहाबाद तक
  • (D) बॉम्बे से मद्रास तक

20 किस गवर्नर-जनरल के शासन में भारत में रेलवे लाइनें स्थापित की गई थीं?

  • (A) लॉर्ड केनिंग
  • (B) लॉर्ड विलियम बेंटिक
  • (C) लॉर्ड कॉर्नवॉलिस
  • (D) लॉर्ड डलहौज़ी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted