राजघाट किसका समाधि स्थल है?
(A) महात्मा गांधी
(B) इंदिरा गांधी
(C) राजीव गांधी
(D) मोरारजी देसाई
Explanation : राजघाट महात्मा गांधी का समाधि स्थल है। यह 40 एकड़ में नई दिल्ली में बना हुआ है। महात्मा गांधी को 30 जनवरी, 1948 को बिड़ला हाउस में शाम 5 बजकर 17 मिनट पर गोली मारी गई थी। जिसके अगले दिन 31 जनवरी, 1948 को राजघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था। राजघाट पर बापू के समाधि स्थल की डिजाइनिंग डिजाइनर वानू जी भूपा ने की थी। वैसे राजघाट का डिजाइन तैयार करने के लिए अमेरिका के महान आर्किटेक्ट फ्रेंक लायड राइट से भी संपर्क किया गया था। पर इस प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ाया गया क्योंकि संसद में विपक्ष ने तगड़ा बवाल किया था। विपक्ष की मांग थी कि बापू की समाधि का डिजाइन कोई भारत का ही आर्किटेक्ट तैयार करे। भूपा की डिजाइन में एक तरह की गरिमामय सादगी थी। उन्होंने राजघाट परिसर के बीचों-बीच एक वर्गाकार स्पेस में समाधि बनाई। उस पर बापू के बोले अंतिम शब्द 'हे राम' रखे। भूपा ने समाधि के चारों तरफ बड़ा सा स्पेस हरियाली के लिए छोड़ा।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams