राजा राममोहन राय का जन्म कब हुआ था?

When was the birth of Raja Ram Mohan Rai?

(A) 12 मई 1771
(B) 22 मई 1772
(C) 22 मई 1777
(D) 22 जून 1772

Answer : 22 मई 1772

राजा राममोहन राय का जन्म 22 मई 1772 को हुआ था। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के राधानगर गांव में वह पैदा हुए। उनके पिता रमाकांत राय एक हिन्‍दू ब्राह्मण थे, लेकिन बचपन से ही वह कई हिन्‍दू रूढ़ियों से दूर रहे। 15 वर्ष की आयु तक उन्होंने बंगाली, संस्कृत, अरबी और फारसी भाषाओं को सीख लिया था। वह ब्रह्म समाज के संस्थापक, भारतीय भाषायी प्रेस के प्रवर्तक, जनजागरण और सामाजिक सुधार आंदोलन के प्रणेता और बंगाल में नव-जागरण युग के पितामह थे। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और पत्रकारिता के कुशल संयोग से दोनों क्षेत्रों को गति प्रदान की। उन​के आंदोलनों ने जहां पत्रकारिता को चमक दी, वहीं उनकी पत्रकारिता ने आंदोलनों को सही दिशा दिखाने का कार्य किया। हिंदी के प्रति उनका अगाध स्नेह था। वह रूढ़िवाद और कुरीतियों के विरोधी थे, लेकिन संस्कार, परंपरा और राष्ट्र गौरव उनके दिल के करीब थे। उन्होंने 1803-1814 तक ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए भी काम किया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Raja Ram Mohan Rai Ka Janm Kab Hua Tha