राजा राममोहन राय पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?

Raja Ram Mohan Roy Award 2018 winner

(A) रूबी सरकार
(B) राजेश परशुराम जोश्ते
(C) बी.एस. राजेश
(D) एन. राम

awards

Answer : एन. राम (N. Ram)

राजा राममोहन राय पुरस्कार 2018 विजेता एन. राम है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रेस काउंसिल आॅफ इंडिया (PCI) का वर्ष 2018 का राजा राममोहन राय पुरस्कार हिन्दू समाचार पत्र समूह के चेयरमैन एन. राम को प्रदान किया गया है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की घोषणा 16 नवम्बर, 2018 को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में की गई। विकासात्मक रिपोर्टिंग की श्रेणी का राष्ट्रीय पत्रकारिता अवार्ड केरल कौमुदी के उपसम्पादक बी.एस. राजेश को प्रदान करने की घोषणा की गई है, जबकि ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र का पुरस्कार देशबन्धु (भोपाल) की रूबी सरकार को तथा डेल पुधारी के राजेश परशुराम जोश्ते को संयुक्त रूप से प्रदान करने की घोषणा की गई है।
Tags : पुरस्कार और सम्मान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Raja Ram Mohan Roy Puraskar 2018