राजा राममोहन राय का समाधि स्थल कहां है?
(A) नई दिल्ली
(B) पटना
(C) ब्रिस्टल
(D) अहमदाबाद
Explanation : राजा राममोहन राय का समाधि स्थल ब्रिटेन के ब्रिस्टल शहर में है। यह ब्रिस्टल के बाहरी इलाके में आर्नोस बेल में स्थित है। बता दे कि राजा राममोहन राय का निधन 27 सितंबर 1833 को ब्रिस्टल में हुआ था। इसका निर्माण राजा राममोहन राय के निधन के 10 वर्ष बाद 1843 में द्वारकानाथ टैगोर ने कराया था। उनकी 175वीं पुण्यतिथि के अवसर इसकी मरम्मत करके जनता के लिए खोला गया। इसके बहाली कार्य में लगे 50 हजार पौंड सिंगापुर स्थित एक कारोबारी आदित्य के पोद्दार ने दिए। उनका संबंध कोलकाता से रहा है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams