राजा राममोहन राय के बाद ब्रह्म समाज का नेता कौन बना?

(A) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(B) मौलवी इमदाद अली
(C) केशवचंद्र सेन
(D) दयानंद सरस्वती

Answer : केशवचंद्र सेन

Explanation : राजा राममोहन राय के बाद ब्रह्म समाज का नेता केशवचंद्र सेन बने। इनकी प्रेरणा से ही पटना एवं गया में ब्रह्म समाज की शाखाएं स्थापित की गई थी। केशवचन्द्र सेन बंगाल के हिन्दू दार्शनिक, धार्मिक उपदेशक एवं समाज सुधारक थे। 1856 में ब्रह्मसमाज के अंतर्गत केशवचंद्र सेन के आगमन के साथ द्रुत गति से प्रसार पानेवाले इस आध्यात्मिक आंदोलन के सबसे गतिशील अध्याय का आरंभ हुआ। केशवचन्द्र सेन के द्वारा टेबरनेकल ऑफ न्यू डिस्पेंसेशन (1868) तथा इंडियन रिफार्म एसोसिएशन (1870) की स्थापना की गयी। केशवचंद्र का निधन 1884 में हुआ था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Raja Rammohun Roy Ke Bad Brahm Samaj Ka Neta Kaun Bana