राजा राममोहन राय के बाद ब्रह्म समाज का नेता कौन बना?
(A) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(B) मौलवी इमदाद अली
(C) केशवचंद्र सेन
(D) दयानंद सरस्वती
Explanation : राजा राममोहन राय के बाद ब्रह्म समाज का नेता केशवचंद्र सेन बने। इनकी प्रेरणा से ही पटना एवं गया में ब्रह्म समाज की शाखाएं स्थापित की गई थी। केशवचन्द्र सेन बंगाल के हिन्दू दार्शनिक, धार्मिक उपदेशक एवं समाज सुधारक थे। 1856 में ब्रह्मसमाज के अंतर्गत केशवचंद्र सेन के आगमन के साथ द्रुत गति से प्रसार पानेवाले इस आध्यात्मिक आंदोलन के सबसे गतिशील अध्याय का आरंभ हुआ। केशवचन्द्र सेन के द्वारा टेबरनेकल ऑफ न्यू डिस्पेंसेशन (1868) तथा इंडियन रिफार्म एसोसिएशन (1870) की स्थापना की गयी। केशवचंद्र का निधन 1884 में हुआ था।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams