राजा रवि वर्मा के गुरु कौन थे?

(A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(B) आलागीरी नायडू
(C) बलराम वर्मा
(D) राजा वर्मा

Answer : आलागीरी नायडू

Explanation : राजा रवि वर्मा के गुरु आलागीरी नायडू थे। राजा रवि वर्मा का जन्म 29 अप्रैल, 1848 को केरल के किलिमन्नुर गांव में हुआ था, जो उस वक्त की त्रावणकोर रियासत के अंतर्गत आता था। पांच वर्ष की छोटी-सी आयु में ही उन्होंने अपने घर की दीवारों को दैनिक जीवन की घटनाओं से चित्रित करना प्रारंभ कर दिया था। बाद में चित्रकला के विभिन्न आयामों में दक्षता के लिये उन्होंने मैसूर, बड़ौदा और देश के अन्य भागों की यात्रा की। राजा रवि वर्मा की सफलता का श्रेय उनकी सुव्यवस्थित कला शिक्षा को जाता है। उन्होंने पहले पारंपरिक तंजावुर कला में महारत प्राप्त की और फिर यूरोपीय कला का अध्ययन किया। उनकी कला कृतियों को तीन प्रमुख श्रेणियों में बांटा जा सकता है-प्रतिकृति या पोट्रेट, मानवीय आकृतियों वाले चित्र तथा इतिहास व पुराण की घटनाओं से संबंधित चित्र।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Raja Ravi Varma Ke Guru Kaun The