Rajasthan General Knowledge Questions Online Quiz (Hindi Medium)

1. राजस्थान में प्रथम आकाशवाणी केंद्र कहां स्थापित किया गया?

  • (A) जयपुर
  • (B) जोधपुर
  • (C) माउंट आबू
  • (D) उदयपुर

2. देलवाड़ा स्थित ‘आदिनाथ मंदिर’ का निर्माण किसने करवाया?

  • (A) बघेलाराजा कर्ण
  • (B) विमल शाह
  • (C) चंद्रगुप्त मौर्य
  • (D) संप्रति

3. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान में देसी रियासते थी?

  • (A) 25
  • (B) 19
  • (C) 21
  • (D) 29

4. बिजोलिया आंदोलन का दूसरी बार प्रारंभ होने का कारण था?

  • (A) भूमि कर में वृद्धि
  • (B) चंवरी कर
  • (C) चारागाह कर में वृद्धि
  • (D) गृहकर का प्रारंभ

5. राजस्थान में सर्वप्रथम 1832 में दास प्रथा पर रोक लगाने वाली रियासतें थी?

  • (A) कोटा व झालावाड़
  • (B) कोटा व बूंदी
  • (C) अलवर व भरतपुर
  • (D) धौलपुर व भरतपुर

6. बीकानेर के किस शासक ने सुमेल गिरी के युद्ध में शेरशाह सूरी की सहायता की थी?

  • (A) करण सिंह
  • (B) सूरत सिंह
  • (C) राव कल्याणमल
  • (D) रायसिंह

7. ‘हाथीमना’ नृत्य किस जनजाति में प्रचलित है?

  • (A) भील जनजाति में
  • (B) गरासिया जनजाति में
  • (C) मीणा जनजाति में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. ‘बस्सी की काष्टकला’ किस जिले से संबंधित है?

  • (A) उदयपुर से
  • (B) चित्तौड़गढ़ से
  • (C) डूंगरपुर से
  • (D) बांसवाड़ा से

9. ‘कृष्णा विलास महल’ स्थित है?

  • (A) उदयपुर
  • (B) जोधपुर
  • (C) जयपुर
  • (D) सिरोही

10. शेखावाटी भू-भाग में कुएं स्थानीय भाषा में किस नाम से जाने जाते हैं?

  • (A) बावड़ी
  • (B) जोहर
  • (C) बेरा
  • (D) खु

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted