Rajasthan GK & Current Affairs in Hindi Questions and Answers MCQs

अगर आप Rajasthan SSC और राजस्थान सरकार की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं। तो राजस्थान सामान्य ज्ञान के 20 सवालों के जवाब देकर खुद को परखें। राजस्थान करेंट अफेयर्स व राजस्थान जीके पर आधारित यह प्रश्न आपको पहली बार में ही RSSC में सफलता दिलायेगें।

1. नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है?

  • (A) दक्षिणी
  • (B) पश्चिमी
  • (C) उत्तरी
  • (D) पूर्वी

2. राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है?

  • (A) ख्याल
  • (B) नौटंकी
  • (C) रामलीला
  • (D) रम्मत

3. राजस्थान के किस क्षेत्र में होली के अवसर पर पुरुषों द्वारा वृताकार नृत्य हाथों में चंग लेकर किया जाता हैं?

  • (A) शेखावटी
  • (B) मारवाड़
  • (C) मेवात
  • (D) हाड़ोती

4. अग्नि नृत्य का उद्गम राजस्थान मे किस जिले से हुआ हैं?

  • (A) जोधपुर
  • (B) बीकानेर
  • (C) जेसलमेर
  • (D) पाली

5. राजस्थान मे प्रसिद्ध”वेली क्रिसण रूकमणी री” की रचना किसने की?

  • (A) जयानक
  • (B) विजयदान देथा
  • (C) राठौड़ पृथ्वीराज
  • (D) चन्द बरदाई

6. राजस्थान के रणकपुर जैन मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था?

  • (A) महाराणा कुम्भा ने
  • (B) धरणशाह ने
  • (C) विमलशाह ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. रण नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में पुरुषो के द्वारा हाथों में तलवार लेकर किया जाता हैं?

  • (A) हाड़ोती क्षेत्र
  • (B) मारवाड़ क्षेत्र
  • (C) मेवात क्षेत्र
  • (D) मेवाड़ क्षेत्र

8. श्रीमती फलकू बाई, राजस्थान मे किस नृत्य की प्रसिद्ध नत्यांगाना हैं?

  • (A) घूमर नृत्य
  • (B) इण्डोणी नृत्य
  • (C) चरी नृत्य
  • (D) ड़ाडिया नृत्य

9. राजस्थान में कहा पर “शरद महोत्सव” मनाया जाता हैं?

  • (A) उदयपुर
  • (B) माउण्ट आबू
  • (C) झालावाड़
  • (D) डूगरपुर

10. राजस्थान के किस शहर में “हाथी समारोह” मनाया जाता हैं?

  • (A) टोक
  • (B) जयपुर
  • (C) जोधपुर
  • (D) कोटा

11. राजस्थान मे स्थित चाकसू में शीतला माता का मेला कब भरता हैं?

  • (A) वैशाख पूर्णिमा
  • (B) चैत्र कृष्ण 8
  • (C) चैत्र शुक्ला 2
  • (D) वैशाख शुक्ला 3

12. श्री रंगनाथ जी का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?

  • (A) राजसमन्द
  • (B) अजमेर
  • (C) झालावाड़
  • (D) कोटा

13. राजस्थान में किस धर्म को मानने वाले लोग सबसे अधिक संख्या में हैं?

  • (A) मुसलमान
  • (B) हिन्दू धर्म
  • (C) जैन धर्मं
  • (D) उपरोक्त सभी

14. किस धर्म का प्रचार-प्रसार राजस्थान में प्राचीन काल में अधिक हुआ?

  • (A) इस्लाम धर्म का
  • (B) जैन धर्म का
  • (C) वैदिक धर्म का
  • (D) उपरोक्त सभी

15. राजस्थान का राज्य गीत कौन-सा हैं?

  • (A) घूमर
  • (B) केसरिया बालम
  • (C) प्रियतम प्रदेश गया
  • (D) उपरोक्त सभी

16. राजस्थान का राज्य नृत्य कौन-सा हैं?

  • (A) गरबा
  • (B) गीदड़
  • (C) घूमर
  • (D) इनमें से कोई भी नहीं

17. राजस्थान मे “पृथ्वीराज रासौ” की रचना किसने की थी?

  • (A) नरपति नाल्ह
  • (B) चन्द बरदाई
  • (C) सांरगदेव
  • (D) इनमें से कोई नहीं

18. राजस्थान मे “बीसलदेव रासौ” की रचना किसने की थी?

  • (A) चन्द बरदाई
  • (B) सांरगदेव
  • (C) नरपति नाल्ह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

19. राजस्थान मे स्त्रियों द्वारा कमर से एडी तक पहना जाने वाला वस्त्र हैं?

  • (A) चूनड़
  • (B) लूगड़ा
  • (C) घाघरा
  • (D) उपर्युक्त सभी

20. राजस्थान मे नाक में “नही” पहने जाने वाला आभूषण हैं?

  • (A) नथ
  • (B) टीका
  • (C) कांटा
  • (D) ओवला

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted