Rajasthan GK Quiz Test in Hindi Questions and Answers MCQ

1. राजस्थान में कच्चे गोलाकार घर को क्या कहा जाता है?

  • (A) झुंपा
  • (B) टापरी
  • (C) हाळ
  • (D) मालिया

2. राजस्थान के ‘गांधी’ कहलाते हैं?

  • (A) गोकुल भाई भट्ट
  • (B) राव गोपाल सिंह
  • (C) जमना लाल बजाज
  • (D) प्रताप सिंह बारहठ

3. उदयपुर नगर क्षेत्र का प्राचीन नाम क्या था?

  • (A) जांगलप्रदेश
  • (B) गिरवा
  • (C) मेदपाट
  • (D) मालव

4. राजस्थान मेँ कितने आखेट निषिद्ध क्षेत्र है?

  • (A) 7
  • (B) 25
  • (C) 28
  • (D) 33

5. दक्षिण राजस्थान की स्वर्ण रेखा किस नदी को कहा जाता है?

  • (A) सोम
  • (B) माही
  • (C) जाखम
  • (D) बनास

6. सिसोदिया राजवंश की कुल देवी थी?

  • (A) करणीमाता
  • (B) शिलादेवी
  • (C) बाणमाता
  • (D) ज्वालामाता

7. राजस्थान मेँ जन्मेँ प्रसिद्ध संस्कृत कवि थे?

  • (A) हर्ष वर्द्धन
  • (B) कालिदास
  • (C) माघ
  • (D) बाणभट्ट

8. राज्य सड़क नीति घोषित करने वाला भारत का पहला राज्य है?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) तमिलनाडू
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) राजस्थान

9. प्रसिद्ध महिला लोकसंत दयाबाई किसकी शिष्या थी?

  • (A) लालदास
  • (B) चरणदास
  • (C) दादूदयाल
  • (D) गरीबदास

10. महात्मा गांधी के पांचवें पुत्र के रूप में विख्यात सेठ जमनालाल बजाज का जन्म हुआ था?

  • (A) खेतड़ी के निकट जसरापुर गांव में
  • (B) भीलवाड़ा जिले के रूपाहेली गांव में
  • (C) जयपुर जिले के भादवा गांव में
  • (D) सीकर जिले के काशी का बास गांव में

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted