राजस्थान का राज्य पशु कौन सा है?

(A) बाघ
(B) गाय
(C) ऊंट
(D) भेड़

Answer : ऊंट

Explanation : राजस्थान का राज्य पशु ऊंट है। यह राजस्थान के रेगिस्तानी भागों में पाया जाता है। इसे राजस्थान में 'रेगिस्तान का जहाज' कहा जाता है। ऊंट के शरीर के रंग की वजह से भी इसे रेगिस्तान के मौसम में रहने में आसानी होती है। इसके शरीर पर बालों की एक मोटी परत होती है जिससे यह धूप सह लेता है। इसके कुबड़ में वसा संचित रहता है जिसके कारण यह रेतीले तपते मैदानों में इक्कीस दिन तक बिना पानी निये चल सकता है। इसका उपयोग राजस्थान में सवारी और समान ढोने के काम आता है। ऊंट के पैर चौड़े होते हैं और उसके वजन को रेत पर फैला देते हैं साथ ही साथ रेत में धंसते नहीं हैं जिससे वह रेत में आसानी से चल पाता है।
Tags : पर्यावरण प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Ka Rajya Pashu Konsa Hai