राजस्थान का राज्य वृक्ष कौनसा है?

(A) खेजड़ी
(B) नीम
(C) कीकर
(D) शीशम

Question Asked : राजस्थान तकनीकी प्रवक्ता परीक्षा 2021

Answer : खेजड़ी

Explanation : राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी (Khejri) है। खेजड़ी या थार का कल्पवृक्ष राजस्थान का राज्य वृक्ष है। इसको वैज्ञानिक भाषा में प्रोसोपिस सिनेरेरिया, राजस्थानी भाषा में सीमलो, स्थानीय भाषा में 'जांटी' भी कहते है। इसकी पत्तियों के चारे को स्थानीय भाषा में 'लूप' कहते हैं। जडी के बहुपक्षीय महत्व के चलते 1730 में भाद्रपद सुदी दशमी के दिन मारवाड़ (जोधपुर) में इन पेड़ों को कटने से बचाने के लिए मारवाड़ क्षेत्र के खेजडली गांव में विश्नोई समाज के 363 लोगों (71 महिलाएं और 292 पुरुष) ने पेड़ों से लिपटकर जान दे दी थी। खेजड़ी को 'Wonder Tree' व भारतीय मरुस्थल का 'सुनहरा वृक्ष' भी कहा जाता है।
Related Questions
Web Title : Rajasthan Ka Rajya Vriksh Kaun Sa Hai 2