राजस्थान का राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है?

(A) अशोक
(B) खेजड़ी
(C) पीपल
(B) नीम

Answer : खेजड़ी

Explanation : राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी है। 31 अक्टूबर, 1983 में घोषित राज्य वृक्ष खेजड़ी को 'रेगिस्तान का कल्पवृक्ष' व 'राजस्थान का गौरव' कहा जाता है। भारतीय धर्म ग्रंथों में इसे 'शमी' कहा जाता है। इसको वैज्ञानिक भाषा में प्रोसोपिस सिनेरेरिया, राजस्थानी भाषा में सीमलो, स्थानीय भाषा में 'जांटी' भी कहते है। इसकी पत्तियों के चारे को स्थानीय भाषा में 'लूप' कहते हैं। इसकी फली से सब्जी बनाई जाती है जिसे 'सांगरी' कहते है और खेजड़ी की सूखी फली को 'खोखा' कहते है। खेजड़ी वृक्ष की विजयादशमी/दशहरे पर पूजा की जाती है। भारत सरकार ने 5 जून, 1988 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर खेजड़ी वृक्ष पर डाक टिकट जारी करके इसे महत्व को स्वीकार किया है। इसे 'Wonder Tree' व भारतीय मरुस्थल का 'सुनहरा वृक्ष' भी कहा जाता है।
Tags : राजस्‍थान
Related Questions
Web Title : Rajasthan Ka Rashtriya Vriksh Kaun Sa Hai